दम घोंटकर बालिका को मारा, रेप की आशंका:डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, स्लाइड आगे की जांच को भेजा, तीन हिरासत में
1 min read
दम घोंटकर बालिका को मारा, रेप की आशंका:डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, स्लाइड आगे की जांच को भेजा, तीन हिरासत में
*Ainभारत ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज*
प्रयागराज। के करछना इलाके में 8 साल बच्ची की हत्या मुंह दबाकर की गई। नाक और मुंह दबाने से उसकी सांसें थम गईं। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस बालिका की सौतेली दादी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही गांव में तीन युवकों को उठाया गया है। बालिका के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। बालिका से रेप की भी आशंका है। ऐसे में स्लाइड को सुरक्षित कर पुलिस जांच करा रह है। आगे की जांच को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बालिका के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। यही वह है कि सौतेली मां पर शक के साथ ही पुलिस टीमें गांव के युवकों से लंबी पूछताछ कर रही हैं।करछना थाना क्षेत्र के भिटार गांव के रहने वाले युवक की आठ साल की मासूम बेटी का शव सोमवार गेहूं के खेत में मिला थ। तब पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। बालिका को मारने के लिए किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया था इसलिए पुलिस साफ तौर पर कुछ नहीं कह पा रही थी। न ही उसके शरीर पर बाहरी तौर पर जख्म पाए गए थे। अब पोस्टमार्टम से साफ हुआ है कि उसका नाक मुंह दबाकर दम घोंट दिया गया। गला दबाने की कोशिश भी की गई।बालिका के पिता ने अपनी सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि बालिका की दादी सौतेली है और वह उससे बहुत ज्यादा जलती थी। यही वजह है कि पुलिस दादी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव का कहना है कि हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम से हो गई है। रेप की पुष्टि नहीं है। जांच कराई जा रही है।