पंजाब के न्यायिक हिरासत से फरार बीकेआई का आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तार कर विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया
1 min read
यूपी-एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. पंजाब के न्यायिक हिरासत से फरार बीकेआई का आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तार कर विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया गया है
बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार,लाजर मसीह को यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में से हुई गिरफ्तारी,बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन माड्यूल जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था आतंकी
पाकिस्तान के ISI के भी संपर्क का खुलासा,आतंकी से तीन हैंड ग्रेनेड दो डेटोनेटर बरामद एक विदेशी पिस्टल समेत दो हथियार बरामद,विदेश निर्मित सफेद विस्फोटक बरामद, गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड भी हुआ बरामद
24 सितंबर 2024 को पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था आतंकी
