Ain भारत न्यूज़ हंसराज शर्मा mgs (चंदौली) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,स्थानीय नगर पालिका परिषद के निवासियों के मकानों के गृहकर में अनावश्यक तरीके से लगाये गए स्वकर और विधि विरुद्ध तरीके से आगामी एक अप्रैल से 50 से 100 प्रतिशत की वृध्दि किये जाने का विरोध कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार पर गलत तरीके से नोटिस देकर उन्हें कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलाये जाने का आरोप लगाते हुये । पालिका कार्यालय में नोटिस रिसीव कराकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी के नोटिस के जबाब में की गई। आपत्ति पत्र में कहा है कि नगर वासियों के मकान पर प्रस्तावित स्वकर में 50 से 100% वृद्धि कर 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का आदेश पालिका द्वारा दिया गया है। जिसके खिलाफ मैंने विरोध करते हुए कड़ी आपत्ति अपनी पार्टी के लेटर पैड पर की है। इस पर अधिशासी अधिकारी सुनवाई के लिए दो बार सूचना पत्र नोटिस प्राप्त हुआ है । वह भी मेरे व्यक्तिगत नाम व मकान नंबर पर जो सरासर गलत है। मुझे मूर्ख और गधा बनाने का कार्य कर अधिशाषी अधिकारी अपनी शोषणवादी नीति अपनाएं हुए हैं। मुझे पार्टी व पद के नाम से नोटिस मिलना चाहिए। नियम भी यही कहता है। लेकिन अधिशासी अधिकारी तानाशाही के नीति पर चलकर एक तरफा सुनवाई करके 1 अप्रैल से बढ़ा हुआ स्वकर लागू करना चाह रहे हैं। अपने चुनावी घोषणा पत्र में नगर के लोगों पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाने का वादा नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने किया था। गृह कर माफ जलकर हाफ का नारा दिया था सोनू किन्नर ने और यह भी कहा था कि कोई भी नया टैक्स नहीं लगेगा। परंतु नगर वासियों पर स्वकर में 50 से 100% वृद्धि कर प्रति वर्ग फीट प्रति माह के दर से बहुत बड़ा टैक्स लगाने जा रही है। मकान मालिक नहीं दे पाएंगे तो नगर पालिका मकान सीज कर निलाम कर ले लेगी। जैसे बनारस में हो रहा है इसे लागू नहीं होने दिया जायेगा। इसके विरुद्ध व्यापक आंदोलन होगा।
1 min read
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
(चंदौली) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,स्थानीय नगर पालिका परिषद के निवासियों के मकानों के गृहकर में अनावश्यक तरीके से लगाये गए स्वकर और विधि विरुद्ध तरीके से आगामी एक अप्रैल से 50 से 100 प्रतिशत की वृध्दि किये जाने का विरोध कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार पर गलत तरीके से नोटिस देकर उन्हें कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलाये जाने का आरोप लगाते हुये । पालिका कार्यालय में नोटिस रिसीव कराकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी के नोटिस के जबाब में की गई। आपत्ति पत्र में कहा है कि नगर वासियों के मकान पर प्रस्तावित स्वकर में 50 से 100% वृद्धि कर 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का आदेश पालिका द्वारा दिया गया है। जिसके खिलाफ मैंने विरोध करते हुए कड़ी आपत्ति अपनी पार्टी के लेटर पैड पर की है। इस पर अधिशासी अधिकारी सुनवाई के लिए दो बार सूचना पत्र नोटिस प्राप्त हुआ है । वह भी मेरे व्यक्तिगत नाम व मकान नंबर पर जो सरासर गलत है। मुझे मूर्ख और गधा बनाने का कार्य कर अधिशाषी अधिकारी अपनी शोषणवादी नीति अपनाएं हुए हैं। मुझे पार्टी व पद के नाम से नोटिस मिलना चाहिए। नियम भी यही कहता है। लेकिन अधिशासी अधिकारी तानाशाही के नीति पर चलकर एक तरफा सुनवाई करके 1 अप्रैल से बढ़ा हुआ स्वकर लागू करना चाह रहे हैं। अपने चुनावी घोषणा पत्र में नगर के लोगों पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाने का वादा नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने किया था। गृह कर माफ जलकर हाफ का नारा दिया था सोनू किन्नर ने और यह भी कहा था कि कोई भी नया टैक्स नहीं लगेगा। परंतु नगर वासियों पर स्वकर में 50 से 100% वृद्धि कर प्रति वर्ग फीट प्रति माह के दर से बहुत बड़ा टैक्स लगाने जा रही है। मकान मालिक नहीं दे पाएंगे तो नगर पालिका मकान सीज कर निलाम कर ले लेगी। जैसे बनारस में हो रहा है इसे लागू नहीं होने दिया जायेगा। इसके विरुद्ध व्यापक आंदोलन होगा।