कार की टक्कर से साइकिल सवार लोक सेवा आयोग से रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत
कार की टक्कर से साइकिल सवार लोक सेवा आयोग से रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत
थरवई / थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर पूरे चंदा (माधोपुर) गांव निवासी जोखू लाल शर्मा 70 वर्ष रविवार देर शाम अपने घर से साइकिल लेकर मितई का पूरा ठकुरान बस्ती में गए थे वहां से वापस घर लौट रहे थे थरवई। सहसों फोर लेन थरवई थाने के समीप कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए कार चालक मौके से कार समेत मौके से भाग निकला स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक जोखू लाल शर्मा लोक सेवा आयोग से चतुर्थ श्रेणी पद से कई वर्ष पूर्व रिटायर हो चुके हैं
