October 25, 2025 01:28:14

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

एक नजर आज की प्रमुख बड़ी ख़बरों पर

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

एक नजर आज की प्रमुख बड़ी ख़बरों पर

➡लखनऊ- यूपी में 20 औऱ आईपीएस अफसरों के तबादले, यूपी में एक बार फिर चला तबादलों का दौर, डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने IG पीएसी मध्य जोन, अपर्णा कुमार बनीं IG मानवाधिकार यूपी लखनऊ, अशोक कुमार बने एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, एलवी एन्टनी देव कुमार एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ, अतुल शर्मा बने डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग, शैलेंद्र कुमार राय बने SP लोक शिकायत DGP मुख्यालय लखनऊ, देवेंद्र कुमार बने अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव बने अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, आलोक कुमार बने सहायक पुलिस अधीक्षक संभल, बजरंगबली बने सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, दिनेश यादव बने सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, अजय प्रताप बने सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नैपाल सिंह बने सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, कमलेश बहादुर बने सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली, राकेश कुमार सिंह सेनानायक 10वीं वाहिनी PAC बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल सेनानायक 49वीं वाहिनी PAC नोएडा, अनिल कुमार यादव बने डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, रोहित मिश्रा बने एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, शिवराम यादव बने एसपी पीटीएस मेरठ, दीपेंद्र नाथ चौधरी बने डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट.

➡लखनऊ- जल्द होगा भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 2027 में ज्य़ादा सीट दिलाने वाला बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के लिए OBC चेहरे पर BJP लगा सकती है मुहर, प्रदेश अध्यक्ष के लिए ब्राह्मण चेहरे पर भी लग सकता है दांव, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पुराने इतिहास को भी खंगाला जाएगा, 2017 में केशव मौर्य के नेतृत्व में पार्टी ने 312 सीटें हासिल की थी, 2022 में स्वतंत्र देव के नेतृत्व में पार्टी ने 255 सीटें जीती थीं, तब भाजपा ने दूसरी बार प्रदेश में बनायी थी सरकार, इसी आधार पर OBC चेहरे पर किया जा रहा है मंथन, प्रदेश अध्यक्ष का सीएम से भी बेहतर हो तालमेल, नाम के चयन में इसको भी ध्यान में रखा जाएगा

➡लखनऊ- नागपुर हिंसा पर मायावती ने एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र, मजार आदि को, क्षति पहुंचाना या तोड़ना ठीक नहीं है- मायावती, इससे भाईचारा, शांति सौहार्द बिगड़ रहा है-मायावती,. सरकार ऐसे मामलो में सख्त कार्रवाई करे- मायावती, खासकर नागपुर के अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करे, वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं- माया

➡लखनऊ – अलीगंज क्षेत्र बजरंगबली द्वार के पास आग, बजरंगबली द्वार के पास दुकानों में लगी आग, आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, शॉर्ट सर्किट से दुकानों मे लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू, अलीगंज थाना क्षेत्र बजरंगबली द्वार का मामला

➡प्रयागराज- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी पर जानलेवा हमले का मामला, एमपी/एमएलए कोर्ट में मामले में आज भी होगी सुनवाई, अभियोजन पक्ष की तरफ से बहस की जा रही है, अभियोजन की तरफ से अभी तक 84 गवाह पेश किए गए , अभियोजन की बहस के बाद आरोपियों की तरफ से बहस, 19, 20 और 21 मार्च को आरोपियों की तरफ से बहस होगी, 12 जुलाई 2010 को नंदी पर रिमोट बम से हमला हुआ था, पत्रकार विजय प्रताप सिंह और एक गनर की मौत हुई थी, नंद गोपाल नन्दी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे, माफिया पूर्व MLA विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा पर आरोप लगा था, माफिया विजय और दिलीप समेत 16 आरोपी बनाए गए थे

➡प्रयागराज- माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर, 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का कल से होगा मूल्यांकन, प्रदेश में 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं, करीब 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को 15 दिनों में जांचना होगा, बोर्ड मुख्यालय से मूल्यांकन केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी, सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर के साथ CCTV कैमरे लगाए गए, मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, बाहरी के पहुंचने पर केंद्र के जिम्मेदारों के खिलाफ होगी FIR, बोर्ड मुख्यालय की तरफ से केंद्रों को दिशा निर्देश दिए जा चुके , अप्रैल के आखिर तक 10वीं,12वीं के परिणाम आने की संभावना

➡शामली – STF मुठभेड़ में 4 बदमाशों को ढेर करने का मामला, एनकाउंटर प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, STF टीम ने मुस्तफा गैंग के चार बदमाशों को मारा था, बदमाश अरशद और उसके तीन साथी मार गिराए गए थे, मुठभेड़ में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील की मौत हुई थी, SDM शामली ने बताया- मजिस्ट्रियल जांच की जा रही, बयान या साक्ष्य कोई भी कार्यालय में दर्ज करा सकता है

➡रायबरेली- हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, मारपीट में शामिल हुआ जर्मन शेफर्ड कुत्ता, खम्बा लगाने को लेकर पट्टीदारों में मारपीट, एक पक्ष ने अपने कुत्ते के साथ दूसरे पक्ष पर किया हमला, मारपीट में महिलाओं के साथ कुत्ता भी हुआ शामिल, जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने भी दूसरे पक्ष पर किया हमला, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, सरेनी के बैरुआ गांव का बताया जा रहा वीडियो

➡झांसी- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आंगन में टूटी पड़ी थी चूड़ियां, शरीर पर चोटों के निशान , मायके पक्ष के आने पर ससुराल के लोग घर से फरार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी, समथर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा का मामला

➡गोंडा – 35 साल पहले हुए जानलेवा हमले का मामला, अदालत में झूठा साक्ष्य देने में फंसे पूर्व सांसद, पूर्व सांसद बृजभूषण के मामले में आज सुनवाई , एनबीडब्ल्यू जारी होने पर पेश हुए पूर्व सांसद, कोर्ट के सामने हाजिर हो मांगी क्षमा याचना, क्षमा याचना पर कोर्ट ने निरस्त किया NBW, सांसद बृजभूषण पर 35 साल पहले जानलेवा हमला, वाद दर्ज होने पर पूर्व सांसद को जारी हुई नोटिस

➡मिर्जापुर – मकान खाली कराने के लिए दौड़ रहा SSB जवान, 5 सालों से मकान खाली कराने के लिए परेशान जवान, मकान खाली ना हुआ तो आग लगा दे दूंगा जान, दबंग दे रहा फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी, दबंग दे रहा जवान को SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी, अपना मकान कब्जामुक्त कराने के लिए लगा रहा गुहार, हलिया क्षेत्र के मनिगढ़ा का मामला

➡शामली – चौसना पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में लगी गली, पुलिस ने बदमाशों के साथी को भी गिरफ्तार किया, पकड़े गए बदमाशों पर गोकशी करने का आरोप है, बदमाशों के कब्जे से गोकशी के उपकरण बरामद, चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने बदमाशों को पकड़ा, एसपी ने टीम को 25 हजार रूपये के इनाम की घोषणा, चौसाना के नाईनगला-मुंडेट के पास हुई मुठभेड़

➡कौशाम्बी- कौशाम्बी में माफिया अतीक के गुर्गों का आतंक, BJP युवा मोर्चा जिला महामंत्री की भूमि पर कब्जे का आरोप, विरोध करने पर माफियाओं ने मांगी रंगदारी, रंगदारी नही देने पर माफियाओं ने किया हमला, महामंत्री हर्ष केसरवानी, उसके भाई शशांक पर हमला, पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने मचाया उत्पात, बीजेपी नेता की लाइसेंसी पिस्टल छीनने की कोशिश, एसपी के आदेश पर 6 नामजद 40-50 अज्ञात पर केस , मो. उमर, सलमान अहमद, रितेश केसरवानी पर केस, करोड़ो की बेशकीमती भूमि पर कर रहे थे कब्जा, कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा चौराहे पर हमला

➡मेरठ – शहर काजी के निधन के बाद “काजी की कुर्सी” का विवाद, प्रो. साजिदीन के बेटे सालिकीन को बांधी काजी की पगड़ी, मौलाना कारी शफीक को भी काजी के लिए पगड़ीपोशी की, शहर में दो काजियों को लेकर मुसलमानों में धड़े बंट रहे हैं, शहर की मस्जिदों में हर रोज पगड़ीपोशी, नारेबाजी जारी, रमजान के पाक महीने में मेरठ शहर में काजी का विवाद, पुलिस ने दोनो पक्षों के सैकड़ो समर्थक मुचलका पाबंद किये, विवाद बढ़ा तो शासन से तय हो सकता है तीसरा शहर काजी, सालिकीन को विरासत में कजात, दीनी तालीम हासिल नहीं, सपा, कांग्रेस, बसपा नेता सालिकीन के समर्थन में उतरे हैं, कारी शफीक प्रसिद्ध धर्मगुरू, शफीक को 42 साल का अनुभव.

आगरा – कंगना रनौत मामले में आज MP/MLA कोर्ट में सुनवाई, पिछली तारीख पर अधिवक्ता अनुश्रीआ पहुंची थीं कोर्ट, जवाब दाखिल करने को मांगा था एक हफ्ते का समय, कंगना पर किसानों, महात्मा गांधी पर टिप्पणी का आरोप, राष्ट्रद्रोह का केस लगाने की मांग को लेकर वाद दाखिल, एडवोकेट रमा शंकर शर्मा ने 2024 में वाद किया था दायर , वाद दायर के बाद सुनवाई के लिए 3 बार नोटिस भेजे गए , कोर्ट द्वारा 3 बार नोटिस भेजने के बाद भी नहीं आई थीं कंगना.

➡नागपुर- महाल के बाद हंसपुरी इलाके में भी हिंसा भड़की, रात 10.30-11.30 के बीच उग्र भीड़ ने हिंसा की, बेकाबू भीड़ ने घरों पर पथराव किया, गाड़ियां फूंकी, औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर VHP ने जुलूस निकाला, इस दौरान धार्मिक नारे लिखे कपड़े को जलाने की खबर फैली, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए, साथ ही इस हिंसा में 4-5 अन्य लोग भी घायल हो गए, फिलहाल धारा-163 लागू है, हालात काबू में बताए जा रहे हैं

➡हरिद्वार- खून संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या मामला, पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, हत्या-मारपीट,SC/ST एक्ट सहित कई धाराओं में केस, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जतिन चौधरी पर केस दर्ज, उसके दो सगे भाइयों, 13, एक अज्ञात के खिलाफ केस, आरोप है कि गाड़ियां रोककर सभी ने राजन को पीटा, जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने के नियत से पीटा , फिर जतिन ने राजन की गोली मारकर हत्या कर दी, पथरी थाना क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली- बैंक ऑफ बड़ौदा ने 518 पदों पर भर्ती निकाली है, सीनियर मैनेजर समेत 518 पदों पर भर्ती निकाली, भर्तियों के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, कैंडिडेट की उम्र 24 से 37 साल के बीच होनी चाहिए, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होने चाहिए, बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/MCA कंप्यूटर साइंस की डिग्री, आईटी/डेटा साइंस/ग्रैजुएशन/CA या PG डिग्री होनी चाहिए.

➡देहरादून – उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर देहरादून में हलचल, दिल्ली पर निगाहें हाई कमान की हरी झंडी का इंतजार, बदली परिस्थितियों में जरूरी मंत्रिमंडल का विस्तार, मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को राज्यपाल से की भेंट, BJP केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही भरे जाएंगे पद, राज भवन द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार, सदस्यता से पद मुक्त करने की अधिसूचना हुई जारी , मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी की गई अधिसूचना, अग्रवाल को आवंटित विभाग अग्रिम आदेशों तक CM के पास, अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में CM के पास रहेंगे सभी विभाग

➡दिल्ली- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, पंजाब की शांति भंग करने का प्रयास हो रहा- केजरीवाल, ऐसे प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- केजरीवाल, नशे और गैंग्स्टरों के खिलाफ पंजाब ने जंग छेड़ी हुई है, इससे राष्ट्र विरोधी पाकिस्तानी समर्थक बौखलाये हुए हैं, वो पंजाब में माहौल ख़राब करना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल, पंजाब की जनता ये बिल्कुल नहीं होने देगी- केजरीवाल

➡बेंगलुरु- दुबई से इंडिया तक सोने की तस्करी का पर्दाफाश, अभिनेत्री रान्या राव,तारुण राजू पर तस्करी का आरोप, डीआरआई की अबतक की जांच में बड़ा खुलासा हुआ, अभिनेत्री रान्या राव ‘वीरा डायमंड्स’ कंपनी की मालिक थी, जो दुबई से भारत में अवैध तरीके से सोना लाती थी, तारुण राजू,मशहूर होटल व्यवसायी का पोता गिरफ्तार, 27 बार भारत आ चुकी थी अभिनेत्री रान्या राव, दुबई से गोल्ड खरीद,भारत में तस्करी के सबूत मिले, 14.2 किलो सोना के साथ पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या, दुबई कस्टम्स के कागजात मिले,हवाला नेटवर्क से लेनदेन, तारुण का नाम विदेशों में सोना डिक्लेयर में इस्तेमाल, कंपनी के माध्यम से जेनेवा,बैंककॉक से गोल्ड खरीद

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें