दो दिवसीय जेंडर जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न।
1 min read
दो दिवसीय जेंडर जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर।17 व 18 मार्च को बेसिक शिक्षा विभाग चंदौली एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (LLF) के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड नियामताबाद के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय जेंडर जागरूकता एवं संवेदनशीलता उन्मुखीकरण का आयोजन गोधना मोड़ स्थित एक होटल में किया गया। उन्मुखीकरण की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव एवं श्रीमती अमिता श्रीवास्तव जिला समन्वयन बालिका शिक्षा ने की, जबकि संयोजन LLF से डॉ. उद्दालक दत्त, श्वेता जी, आयुषी जितेन्द्र जी एवं डीएससी नीरज कुमार पांडेय ने किया।
उन्मुखीकरण का उद्देश्य कक्षा में सीखने के माहौल को अधिक समावेशी और प्रभावी बनाना है। इसमें शिक्षकों को जेंडर से जुड़ी अवधारणाओं की समझ विकसित करने और बच्चों के लिए संतुलित, सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण तैयार करने पर चर्चा की गई। यह कोई पारंपरिक प्रशिक्षण नहीं बल्कि साझा समझ विकसित करने की पहल है, ताकि हर बच्चा समान अवसर पाकर अपनी पूरी क्षमता के साथ सीख सके।