57 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट
1 min read
57 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी की खास रिपोर्ट शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज।। शम्भूनाथ आईटीआई में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिवमूरत ने 57 प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट वितरित किया। प्रधानाचार्य केपी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. धीरेन्द्र कुमार (अध्यक्ष उत्थान) ने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में परम्परागत शिक्षा से अलग हटकर अब समाज को तकनीकी शिक्षा की प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी नौकरी के पीछे न दौड़कर स्वयं रोजगार उत्पन्न कीजिए और दूसरों को भी रोजगार दीजिए। मीनू योगेश साहू ने कहा कि टैबलेट वितरण सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
