स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
1 min read
- स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
आज दिनांक 21 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत, गाढ़ा कटरा, शंकरगढ़ में संजीवनी संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, गाढ़ा कटरा में किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि डा अनूप सिंह, चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शंकरगढ़ थे तथा विशिष्ट अतिथि डा शालिनी सरोज, डा विवेक सिंह एवं जेबा तबस्सुम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य डॉ विद्या भूषण पांडेय जी ने किया।
सर्व प्रथम संजीवनी ट्रस्ट के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ल ने सभी अतिथियों का बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर हार्दिक स्वागत किया। संजीवनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री सौरभ शुक्ला ने संजीवनी संस्था तथा कंटेनर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और शंकरगढ़ ब्लॉक के दस गांव में महिलाओं एवं किशोरियों निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण के बारे में जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा अनूप सिंह ने कहा कि शंकरगढ़ ब्लॉक अति पिछड़ा है यहां महिलाओं को माहवारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है।
डा शालिनी सरोज ने महिलाओं को सैनिटरी पैड के उपयोग एवं उससे होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी प्रदान किया।
नेशनल हेल्थ मिशन की ट्रेनर डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने माहवारी स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण विषय पर महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक किया।
जागरूकता शिविर के पश्चात स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डा अनूप सिंह, डा शालिनी सरोज, डा विवेक वर्मा, डा अमृता द्विवेदी तथा नर्सिंग स्टाफ में श्रीमती ममता सिंह, ऊषा भारती ने किया।
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में चार सौ महिलाओं एवं किशोरियों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती जेबा तबस्सुम, श्रीमती चुन्नी देवी, श्री सौरभ शुक्ला, श्री सिद्धार्थ पांडेय, श्री सुरेश तिवारी, श्री अजय भारद्वाज कुमारी रागिनी, सपना, चंद्रावती सहित स्थानीय आशा, ए एन एम, सहित चार सौ लोगो ने प्रतिभाग किया। 250 महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
