ग्राम पंचायत धरा में किसान मज़दूर महापंचायत संपन्न।
1 min read
ग्राम पंचायत धरा में किसान मज़दूर महापंचायत संपन्न।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
ग्रामीणों का आरोप बिना ग्रामीणों के सहमति के खनन विभाग कर रहा है खनन पट्टा।
पद यात्रा कर ज्ञापन देने जायेंगे मजदूर किसान
भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में हुआ महापंचायत
प्रयागराज ।।जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरा में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में किसान मजदूर महापंचायत किया गया। ज्ञात हो कि इन दिनों बारा क्षेत्र में आने वाले गांवों की ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से खनन पट्टा किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान मजदूर महापंचात कर ग्राम सभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया है। जिसमें मुख्य रूप से खनन में पारदर्शिता ग्रामीणों को रोजगार और स्वास्थ जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा द्वारा किसान मजदूरों को ग्राम सभा की शक्तियों के बारे में अवगत कराया गया। पंचायत के अंत में किसानों और मजदूरों ने 31 मार्च को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पद यात्रा करके तहसील बारा जाकर उपजिलाधिकारी बारा के द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन देने का भी फैसला किया। मजदूरों का कहना है कि इन दिनों बाहरी लोगों द्वारा नियम कानून को ताक पर रख कर बस्तियों से सटा कर खनन पट्टा स्वीकृत करा रहे है। और विरोध करने पर मुकदमे की धमकी भी दे रहे है। ऐसे में हम जाए तो जाए कहा है। महापंचायत में मुख्य रूप से के के मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन प्रयाग,ऋषि पांडेय जिला उपाध्यक्ष,सुनील पटेल ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़,दिनेश पटेल,लाखा पटेल,मुखिया,राकेश भारतीय,सुनील पांडेय,रिंकू पांडेय,रूपेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,अनिल बिंद जिला संघठन मंत्री,शिव कुमार,राजू तिवारी,शुद्दू,रवि भारतीय,मुकेश भारतीय,प्रदीप मिश्रा गोरेलाल भारतीय सहित सैकड़ों किसानों व मजदूर उपस्थित रहे।
