होली मिलन समारोह में मिश्र बंधुओं ने बांधा समां श्रोता हुए मंत्रमुग्ध।
1 min read
होली मिलन समारोह में मिश्र बंधुओं ने बांधा समां श्रोता हुए मंत्रमुग्ध।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ प्रयागराज
होली मिलन समारोह में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे
बारा /प्रयागराज।। यमुना नगर महराज भवन कंजासा में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।
होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक मिश्र बंधुओं ने अपने अंदाज में होली गीत आज बिरज में होली रे रसिया ,खेले मसाने में होली,शिव साजी बरात,गा कर दर्शकों को खुब तालियां बटोरी। वहीं पर प्रसिद्ध गायक सानू,भानू ने भी होली गीत गा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने होली गीत आज बिरज में होरी रे रसिया और बहुत सारे गाने गा कर लोगों को भाव विभोर किया।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम हर वर्ष होली मिलन समारोह करते आ रहे हैं और इस तरह के आयोजन का एक ही मक़सद है कि हम सब मिलकर जुलकर और भाई चारे के साथ रहें एक दुसरे के सुख दुःख सांझा करते रहे।
उक्त कार्यक्रम में मिश्र बन्धु, अंतरराष्ट्रीय भजन गायक, सानू भानू सुप्रसिद्ध गायक, मुकेश द्विवेदी, परवेज आलम, सुरेंद्र केसरवानी, राजेश चतुर्वेदी, गौरीशंकर बिंद, ग्राम प्रधान लालापुर, ब्लांक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, मणिराज सिंह ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे