आत्महत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा, प्रेमिका गिरफ्तार
1 min read
आत्महत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा, प्रेमिका गिरफ्तार
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज ।। उतरांव थाना क्षेत्र के चका गांव निवासी रवि कुमार केसरवानी (28) को आत्महत्या के लिए विवश किए जाने को लेकर पिता अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मर्दापुर गांव निवासी विजय बहादुर एवं उसकी बेटी सीता, भदोही के दुर्गागंज बौरी बोझ निवासी सुजीत कुमार बिंद उसकी पत्नी रीता देवी एवं छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के प्रेमिका सीता को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित अशोक केसरवानी ने आरोप लगाया कि विजय कुमार बिंद अपनी बेटी से रवि की शादी कराने का झांसा देकर पैसा लेता था। इसके साथ सीता की बड़ी बहन रीता देवी भी अपने देवर के साथ 12 मार्च को हंडिया आकर 10 लाख रुपये रवि से शादी कराने के नाम पर ली थी। आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा बेटे को प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी जा रही थी। इसका परिणाम बेटे के आत्महत्या का कारण बना। तीन पेज के सुसाइड नोट में रवि ने आत्महत्या के मामले का उल्लेख किया था। बृहस्पतिवार को रवि केसरवानी ने कमरा बंद कर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दे थी।