प्रतापपुर में हिरण पर कुत्तों ने किया हमला गंभीर, ग्रामीणों ने बचाया।
1 min read
प्रतापपुर में हिरण पर कुत्तों ने किया हमला गंभीर, ग्रामीणों ने बचाया।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
फूलपुर,प्रयागराज ।। शनिवार दोपहर भटककर प्रतापपुर पहुंचे एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मौके पर पहुंचे और हिरण की जान बचाई। सूचना पर पहुंची वन क्षेत्राधिकार की टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां घायल हिरण इलाज चल रहा है। इस दौरान वन क्षेत्र अधिकारी रामविलास कैथल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को प्रतापपुर स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया। हिरण को उग्रसेनपुर स्थित वन विभाग की नर्सरी में सुरक्षा के बीच रखा गया है।