प्रयागराज में दो बाइक की टक्कर में एक मौत:रेस करने के दौरान हुआ हादसा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
1 min read
प्रयागराज में दो बाइक की टक्कर में एक मौत:रेस करने के दौरान हुआ हादसा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। के सैदाबाद में रविवार रात को एक बाइक रेस ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। असढीया बाजार के पास दो बाइक सवार रेस कर रहे थे। इस दौरान उनमें से एक बाइक ने प्रियांशु भारतीय की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। प्रियांशु अपनी भाभी के मायके पुरानी बाजार, सैदाबाद गया था। वह मनाई गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सैदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। भाभी गहरे सदमे में हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी बेहाल हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।