प्रयागराज में गाजी मियां के मजार पर पुलिस ने लगाया ताला, वीडियो वायरल होने के बाद दी ये सफाई
1 min read
प्रयागराज में गाजी मियां के मजार पर पुलिस ने लगाया ताला, वीडियो वायरल होने के बाद दी ये सफाई
AiN भारत काईम रिपोर्ट विधा सागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज।। सैयद सालार मसूद गाजी के मेले को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. हालिया दिनों दशकों से संभल में आयोजित होने वाले ‘नेजा मेले’ की पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद अब बहराइच में भी सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर 15 मई से होने वाले मेले पर भी रोग लगाने के लिए प्रशासन को मेमोरेंडम दिया गया है. इसके बाद प्रयागराज के बहरिया में रविवार को लगने वाले गाजी मियां के मेले पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है. इतना ही नी मौके पर पुलिस ने दरगाह में ताला भी लगवा दिया है. मेले में जो सुबह से दुकानें खुली थीं, उन्हें भी पुलिस प्रशासन के जरिये बंद करा दिया गया है. पुलिस प्रशासन के इस रवैये के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. मामले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.-दरगाह इंतजामियां ने जारी की वीडियो- इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है. पुलिस ने दावा किया है कि उनकी तरफ से कोई ताला नहीं लगाया गया है. इसके बाद दरगाह इंतजामिया की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. इंतजामिया की तरफ से वीडियो में कहा गया है कि दरगाह में आने- जाने पर कोई रोक नहीं है. दरगाह के अंदर मरम्मत का काम चलने की वजह से इसे अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया था. प्रयागराज में गंगा के उस पार सिकंदरा में स्थित गाजी मियां की दरगाह है. इस दरगाह की खास मान्यता है, इसलिए यह काफी मशहूर है. गाजी मियां की दरगाह पर आमतौर पर हर रोज अपनी मुरादों को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन गुरुवार और रविवार को हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचते हैं. इसी तरह बैसाख महीने में गाजी मियां की मजार पर तीन दिनों तक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं. -पुलिस ने दी सफाई- संभल से शुरू हुआ गाजी मियां के को लेकर विवाद अब प्रयागराज पहुंच गया है. रविवार की सुबह को दरगाह की एक वीडियो सामने आई है, जहां पुलिस टीम दरगाह के गेट में ताला लगाती हुई नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिस ने आकर दरगाह में ताला लगा दिया है.पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सफाई देने लगा. पुलिस के मुताबिक, ताला दरगाह कमेटी ने खुद ही लगाया था. बाद में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मुकद्दर जावेद ने एक वीडियो जारी कर बताया कि दरगाह के अंदर कुछ मरम्मत का काम चल रहा है, इसीलिए इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था. इसके बाद अब लोगों की नजर यहां आयोजित होने वाले मेले पर टिकी है.