स्वतंत्रदेव बोले- यूपी सरकार के आठ साल, बेमिसाल: प्रयागराज पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
1 min read
स्वतंत्रदेव बोले- यूपी सरकार के आठ साल, बेमिसाल: प्रयागराज पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार अपने आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने में जुट गई है।मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेसवार्ता करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में सरकार की तरफ से कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि भाजपा सरकार ने प्रयागराज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश के 1178323 किसानों को लाभान्वित व 2434.41 करोड़ की धनराशि का वितरण किया। इसके साथ ही किसान ऋणमोचन योजना से 57810 कृषकों को लाभान्वित व 250.13 करोड़ की धनराशि का वितरण किया। सीएम सामूहिक विवाह योजना से 7854 जोड़ों को मिला लाभ प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अब तक 7854 जोड़ों को लाभ मिल चुका है। इसके अलावा सीएम कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 67679 बेटियों को लाभान्वित किया जा चुका है। साथ ही प्रदेश में 263705 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजन का लाभ दिया गया है।निराश्रित महिला पेंशन योजना में 89634 महिला लाभांवित हो चुकी हैं। पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में 122866 छात्रों को 27 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया गया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 718120 छात्रों को लाभ दिया गया है। छात्रों के हितों में अन्य कई योजनाओं का लाभ भी दिया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन में बने चार लाख से अधिक शौचालय प्रदेश सरकार की तरफ से पिछले आठ सालों में प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में प्रदेश में कुल चार लाख से अधिक शोचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। इसके साथ ही 1534 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। ग्राम पंचायतों की बात करें तो प्रदेश में कुल 663 पंचायत भवन निर्माण का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही प्रतिमाह 4416401 लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। उज्जवला गैस कनेक्शन से अब तक 584421 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 52714 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। दिव्यांग पेंशन योजना में अब तक 28366 लोग लाभ पा चुके हैं।आयुष्मान भारत योजना में कुल1364416 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया जा चुका है। जिले में पिछले आठ सालों में 1183 आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण किया गया है।