आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर लखनऊ करेंगे कूच
1 min read
आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर लखनऊ करेंगे कूच
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। नगर निगम के आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर इलाहाबाद नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य लखनऊ कूच करेंगे। यूनियन पगार बढ़ाने की मांग को लेकर लखनऊ में ही प्रदर्शन करेगा। यूनियन की ओर से नगर निगम प्रशासन को यह अल्टीमेटम दिया गया है। बोनस समेत तमाम मांगों पर अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से बातचीत के दौरान यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पगार नहीं बढ़ने पर आठ अप्रैल को लखनऊ कूच करने की बात कही गई है। इससे पहले बोनस व अन्य मांगों को लेकर नगर निगम में धरना दिया। अपर नगर आयुक्त से वार्ता के बाद यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि हर मांग पर आश्वासन मिला है।