दूसरी नाइट मार्केट का आधा हिस्सा हुआ खाली
1 min read
दूसरी नाइट मार्केट का आधा हिस्सा हुआ खाली
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता जितेन्द्र पांडेय की खास रिपोर्ट कौंधियारा प्रयागराज
प्रयागराज।। आजाद पार्क के सामने नाइट मार्केट से भी दुकानें हटाने का सिलसिला जारी है। शहर की पहली नाइट मार्केट से आधी दुकानें हटा दी गई है। गाइडलाइन का उल्लंघन कर नाइट मार्केट संचालन पर नगर निगम ने इसके संचालक को भी नोटिस भेजा है। नोटिस की प्रति नाइट मार्केट बसाने वाली कंपनी प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भी भेजी गई है। आरोप है कि आजाद पार्क के सामने नाइट मार्केट में मानक से अधिक दुकानों का संचालन हो रहा है। इस मार्केट में सर्फ 27 दुकाने लगाने की अनुमति होने का दावा किया जाता है, लेकिन इससे कई गुना अधिक दुकानें लगाई गईं। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि नाइट मार्केट के संचालक को नोटिस भेजा गया। निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह मार्केट भी बंद कराई जाएगी।