शामली: अधूरी तैयारियों के बीच टोल शुरू और अब यात्रियों को चोटिल करने का लगा आरोप
शामली: अधूरी तैयारियों के बीच टोल शुरू और अब यात्रियों को चोटिल करने का लगा आरोप
नानौता क्षेत्र के गांव जनधेडी पुलिस चेक पोस्ट और शामली के जलालाबाद के बीच दभेड़ी टोल जहां अधूरी तैयारियों के बीच शुरू कर दिया गया है, वहीं टोल आए दिन विवादों में रहने लगा है।
टोल से गुजर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि टोल कर्मियों ने जान बूझकर ट्रॉली में सवार महिलाओं और पुरुषों के सिर में डंडा मारा, जिससे वें चोटिल हो गए। इस घटना की जब शाम को पुनरावृत्ति हुई तो ग्रामीणों के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने टोल पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
