खबर प्रकाशित होने पर रेन्जर अजय सिंह ने किया लीपा पोती
1 min read
खबर प्रकाशित होने पर रेन्जर अजय सिंह ने किया लीपा पोती
खुद मौके पर पहुंच तुरन्त मिट्टी युक्त बालू हटवा कर मंगवाया अच्छी क्वालिटी का बालू
मामला उजागर ना हो तो अन्दर अन्दर ऐसे ही होता है, सरकारी कार्य
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज
प्रयागराज। मेजा तहसील अन्तर्गत कृष्ण मृग क्षेत्र चांद खभ्मरिया तहसील मेजा में बरसात के पानी को एकत्रित करने हेतु चेक ड्रेम बनाने हेतु रेन्जर द्वारा कथित शासन द्वारा चार लाख आया है ।
यह जानकारी स्वयं रेन्जर अजय सिंह ने बताया कि डैम के लिए उक्त धनराशि प्राप्त हुई है । इनके कर्मचारियों के मिलीभगत के कारण पूर्व जो कार्य करायें गये थे, मिट्टी युक्त रेत एवं सबसे रद्दी मटेरियल लगा कर कार्य का कोरम पूरा किया गया था। जब चेक डैम की नीव तैयार की जा रही थी, तो सूत्रों से हमारे यमुनापार संबाददाता को जानकारी प्राप्त हो गई । इस लू की गर्मी में बाइक द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा, तो मिट्टी युक्त रेत का सेवन एवं रेत के कंकरीट से नीव का पावदान तैयार किया जा रहा था । बताया जा रहा है कि रेन्जर अजय सिंह के बहुत ही करीबी शत्रुघ्न चन्द्र पाण्डेय के सहयोग से सारे मटेरियल गिरवाया गया है । इन्ही के सहयोग से क्षेत्र में पेड़ों का कटान से लेकर वन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही साथ वन विभाग की जमीन पर गुमटिया लगवा कर किराया वसूलने का भी आरोप लगा था । कि वन विभाग ऑफिस जो कि मेजा के पास है । जितनी दुकानें इस समय लग रही है । सब कि माहवारी की वसूली करने की जिम्मेदारी शत्रुघ्न चन्द्र पाण्डेय जी को सौपी गई है। सूत्रो के मुताबिक वृक्ष लगवाने के मामले में भी काफी घोटाला हुआ है । वही कोठरी घाट पर कछुआ सेंचुरी प्रोजेक्ट आदि कार्यो की जांच की जाएं तो बड़े मामले सामने आयेंगे । सवाल ये उठता है कि पूर्व में कई मामले उजागिर हुए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यो है।