भीरपुर मण्डल अध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियां पर किया चर्चा
1 min read
भीरपुर मण्डल अध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियां पर किया चर्चा
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
भाजपा सरकार ने किया सभी वर्गों का विकास – मिथिलेश सिंह
प्रयागराज। करछना तहसील के अन्तर्गत भीरपुर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने पिपरांव , भिटरिया , लोहारी टिकटईया , बसही में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों व महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जिसे उपस्थित लोगों द्वारा जमकर सराहा गया। मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है जिनमें आवास,राशन,शौचालय,बिजली, पानी,शिक्षा एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इतना ही नहीं किसानों को समय समय पर खाद , बीज की उपलब्धता गन्ना किसानों का भुगतान एवं गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन सहित दिए जा रहे हैं। गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज भी कराया जा रहा है। इस दौरान भीरपुर मण्डल क्षेत्र से जिला मिडिया प्रभारी आरती सिंह , ममता सिंह , सुमन सिंह , राधा सिंह , प्राची सिंह , रुची सिंह , प्रिया सिंह , अकांक्षा सिंह विद्या सिंह और मण्डल उपाध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा ‘ अनिता , राजकुमारी , ललिता , पर्वती , कुशुम , रामरती , बसंती , रेनू , गीता, उर्मिला , निर्मला , किरन , रामपती , विटोला , सविता धनराजी इत्यादि महिलायें चौपाल में मौजूद रही।