मंडली पुलिस की बड़ी कार्यवाही वृद्ध के साथ ठगी कर नकदी जेवरात हड़पने के मामले का पर्दाफाश
1 min read
मंडली पुलिस की बड़ी कार्यवाही वृद्ध के साथ ठगी कर नकदी जेवरात हड़पने के मामले का पर्दाफाश
नकद 07 लाख रूपये व जेवरात हड़पने का आरोपी फर्जी तांत्रिक समझूनाथ प्रेमिका आसूड़ी संग गिरफ्तार।
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो अशरफ मारोठी
मंडली पुलिस ने रुपया दोगुना करने का झांसा देकर वृद्ध से करीब 07 लाख रूपए व जेवरात हड़पने के मामले का किया खुलासा, 01 माह से फरार वांछित तांत्रिक प्रेमिका के साथ गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर-पकड़ हेतु जिले में चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं पचपदरा वृताधिकारी अशोक जोशी के सुपरविजन में मंडली थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तांत्रिक बनकर वृद्ध को रूपए दोगुने करने झांसा देकर करीब 07 लाख रूपए व जेवरात हड़पने के प्रकरण में की प्रभावी कार्यवाही 01 माह से फरार वांछित प्रेमी-प्रेमिका समजुनाथ व आसुड़ी गिरफ्तार।
घटना विवरणः- इस संबंध में बलाउ सांसण निवासी किशनाराम पुत्र बाबूराम जाति प्रजापत ने पुलिस थाना मण्डली पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि एक मेरे वृद्ध पिता को एक अज्ञात व्यक्ति ने तांत्रिक बन रूपये दोगुने करने का झांसा देकर सोने के जेवरात सहित 07 लाख रूपये हड़प लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को बाद पुलिस पुछताछ पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर प्राप्त कर उक्त प्रकरण में हड़पी राशि 1.80 लाख रुपए बरामद की जा चुकी है। शेष राशि को आरोपी तांत्रिक ने अपनी प्रेमिका के साथ पार्टी करने, घूमने-फिरने व शौक-मौज करने में खर्च कर दी। धोखाधड़ी से हड़पी सोने की अंगुठी गले में पहनने का फूल गिरफ्तार मुलजिमा आसुडी ने अपनी भतीजी बदामी उर्फ गंगा के पास बताया इस संबंध में अग्रिम अनुसंधान व बरामदगी का पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।