प्रयागराज टोंस नदी में करछना के पुजारी की मिली लाश
1 min read
प्रयागराज टोंस नदी में करछना के पुजारी की मिली लाश
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता संजीत चतुर्वेदी बारा प्रयागराज
प्रयागराज।। मेजा स्नान करने के लिए मंदिर से निकले करछना के एक पुजारी की लाश रविवार को मेजा के भटौती के समीप टोंस नदी में उतराती हुई मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त करछना थाने के बोधाकापूरा (बरांव) के पुजारी अमरनाथ गोस्वामी (75) के रूप में की है। परिजनों ने आशंका जताई है कि स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से पुजारी की मौत हो गई। शव मेजा के भटौती के समीप उतराती हुई दिखी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। परिजनों ने सुबह नदी से देर तक न लौटने पर करछना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए नदी में डूबने की आशंका जताई थी। अमरनाथ गोस्वामी करछना के अरई गांव में स्थित जरकुटी नाथ मंदिर पर करीब तीस वर्ष से पुजारी थे। रविवार सुबह मंदिर से अरई घाट पर स्नान करने के लिए निकले थे। काफी देर तक न लौटने पर हर संभव स्थान पर खोजबीन के बाद परिजनों ने करछना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर, मेजा के भटौती के समीप टोंस नदी में एक लाश उतराती दिखी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव की शिनाख्त होने पर पुजारी के घर में कोहराम मच गया।