प्रयागराज में होली मिलन समारोह:डीआईजी सीआरपीएफ ने पत्रकारों को किया सम्मानित, कहा- पत्रकारिता चौथा स्तंभ
1 min read
प्रयागराज में होली मिलन समारोह:डीआईजी सीआरपीएफ ने पत्रकारों को किया सम्मानित, कहा- पत्रकारिता चौथा स्तंभ
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। के स्वास्तिक गार्डन गद्दोपुर फाफामऊ में इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी धीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीआईजी धीरज कुमार ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार मुश्किल समय में भी अपनी लेखनी से समाज को सही दिशा दिखाते हैं। इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने सभी पत्रकारों और अतिथियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि के साथ आरएएफ कमांडेंट मनोज गौतम, प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और यूपी कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह ने पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई और कलाकारों ने झांकियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मनोज जयसवाल और शाशी जयसवाल ने किया। संरक्षक सुभाष मिश्रा सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।