नवागंतुक अधिशासी अभियंता का एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान।
1 min read
नवागंतुक अधिशासी अभियंता का एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।नवागंतुक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खण्ड प्रयागराज में हुए पदस्थ रामेश्वर सिंह का एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। गौरतलब हो नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री सिंह ने लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज में 01.04.2025 को अपना योगदान देकर पदभार सम्हाल लिया।इसी क्रम दिनांक 05.04.2025 को एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों ने नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री सिंह को बुके प्रदान कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।अधिशासी अभियंता श्री सिंह ने एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों का कुशल क्षेम पूछते हुए उनके सम्वर्ग के लाम्बित प्रकरणों के विषय में पूँछताछ की।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बिंदुवार एक-एक लाम्बित प्रकरणों को गिनाया एवं इनके ससमय निस्तारण की माँग की।नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को पूरा भरोसा दिलाया कि संगठन के सभी लाम्बित प्रकरणों का निस्तारण ससमय करा दिया जाएगा और मेरे रहने पर अब एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों को किसी भी दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।इस विषय पर हम हमेशा ही गम्भीर रहकर संगठन के सभी सम्वर्गीय सदस्यों के प्रत्येक प्रकरणों पर सचेत रहते हुए उनका सम्पादन ससमय में ही करा देंगे।इस पर एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि आप से संगठन को यही आशा है और समूचा एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज परिवार आपके एवं विभाग के साथ कन्धे से कन्धा लगाकर हर समय सेवारत रहेगा।इस सम्मान समारोह में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों में जनपद संरक्षक जीवन लाल पटेल,अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार साहू,उपाध्यक्ष उमेश कुमार,मंत्री राजेश तिवारी एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव सहित सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रयागराज कुमार गौरव एवं सहायक अभियन्ता रिंग प्रयागराज यजुवेंद्र सिंह एवं आस पास बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।