September 11, 2025 01:37:48

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नंदगंज स्थित संकट मोचन मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

नंदगंज स्थित संकट मोचन मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

ग़ाज़ीपुर ।नंदगंज सरकारी अस्पताल के पास संकट मोचन मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।मंदिर को फूल और विद्युत झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था।आयोजक राजनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापार मंडल नंदगंज व मनीष गुप्ता अध्यक्ष श्री संकट मोचन मंदिर नंदगंज ने अपने सहयोगियों के साथ सुबह से व्यवस्था में लगे रहे।बाजार की महिला और पुरुष सुबह से हनुमान जी का पूजन कर रहे थे।

हिंदू धर्म में चैत्र को 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में हिंदू नववर्ष, एकादशी, प्रदोष समेत चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्व मनाएं जाते हैं। परंतु चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा-अर्चना को समर्पित है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए और श्री हनुमान जी के झांकी के साथ हर वर्ष की भांति नंदगंज स्थित कन्हैया ज्वेलर्स के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया जो देर रात तक भक्तगण प्रसाद ग्रहण किए।इस अवसर पर शिवकुमार वर्मा, नवीन जायसवाल, विशाल पुजारी, राजकुमार वर्मा ,कुश सिंह, राजन पांडे, अमन जायसवाल, आयुष तुलस्यान, शशिकांत जायसवाल, विकास सिंह, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें