सरकारी जमीन पर कब्जा व विकास कार्य में अनियमितता की जिलाधिकारी से शिकायत
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
सरकारी जमीन पर कब्जा व विकास कार्य में अनियमितता की जिलाधिकारी से शिकायत!
विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के रखहा ग्राम सभा का मामला।
विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी चंद्र प्रकाश उमर वैश्य ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की सरकारी जमीन गाटा संख्या 803 ग पर अपने परिजनों का जबरन कब्जा कराकर उस पर निर्माण कार्य कर लिया है और बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी के साथ घटिया ईट लगाकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है।
सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता कर ग्रामीणो से अवैध तरीके से धन उगाही की गई है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लूट खसोट की गई है। जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सक्षम अधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
नीलम सिंह पत्नी राकेश सिंह रखहा गांव निवासी के नाम आवास मिला था जिसमे राकेश सिंह ने प्रधान अशोक जायसवाल के ऊपर 10000र सुविधा शुल्क लेकर कॉलोनी देने का आरोप लगाया है। वही अभी दो दिन पूर्व सीता देवी पति रामप्रताप सिंह निवासी रखहा ने भी 13000र लेकर कॉलोनी देने का आरोप लगाया है।लगातार शिकायतों के बावजूद अभी तक अशोक जायसवाल प्रधान के ऊपर कोई जांच व कार्यवाही नही हुई जिससे शिकायतकर्ता और ग्रामीणों में रोष है।।
*अवध की दुनिया समाचार पत्र*
