दवा व्यवसाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर शोक में दवा की थोक दुकानें बंद रही

दवा व्यवसाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर शोक में दवा की थोक दुकानें बंद रही
ग़ाज़ीपुर।प्रकाश कॉम्प्लेक्स मिश्र बाजार में स्थित ओम इन्टरप्राइजेज के मालिक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव 60वर्ष का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। दुःखद समाचार सुनते ही उनके शोक में प्रकाश कॉम्प्लेक्स,भट्ट कॉम्प्लेक्स और मिश्र बाजार की दवा की थोक मंडी बंद रही।
दवा व्यवसाई और शुभचिंतक उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया।जिसमें अजय सर्राफ,चंद्र प्रकाश तिवारी, अश्विनी राय,आशीष राय, प्रदीप कुशवाहा,राम अशीष प्रजापति,संतोष कुमार,धीरज गुप्ता,अरविंद राय आदि व्यवसाई थे।बहुत से दवा व्यवसाई अपनी शोक संवेदना वॉट्सएप से व्यक्त किया है।