पार्कों के सुंदर वातावरण से होगा क्षेत्र का विकास: महापौर गणेश केसरवानी
1 min read
पार्कों के सुंदर वातावरण से होगा क्षेत्र का विकास: महापौर गणेश केसरवानी
प्रयागराज। नगर निगम द्वारा प्रयागराज के तीन पार्कों का लोकार्पण महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। महापौर द्वारा यमुना बैंक रोड स्थित यमुना बैंक पार्क का जीणोद्धार लोकार्पण, परेड मैदान मेला प्राधिकरण के समीप कृष्णा पार्क का वृक्षारोपण सौंदर्यकरण का लोकार्पण, लल्ला चुंगी स्थित तिकोना पार्क का वृक्षारोपण सौंदर्यकरण का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर ने कहा पार्कों के सौंदर्यकरण होने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा, क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जन युव जन पार्क में अपने निजी एवं शारीरिक जीवन को योगा खेल के माध्यम से आराम देते हैं, जिससे समुचित विकास होता है यमुना बैंक रोड पर पार्क का लोकार्पण होने से यहां पर पर्यटन स्थल को और भी मजबूती मिलेगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तमाम पर्यटक इस एरिया में अधिक से अधिक संख्या में आते है जिससे रोजगार सहित अन्य चीजे मजबूत होगी, लल्ला चुंगी तिकोना पार्क का सौंदर्यकरण तिकोना पार्क बहुत दिनों से पुराने स्थिति में था उसके सौंदर्यकरण होने से वहां के त्रिकोण स्थल को बढ़ावा मिलेगा जिससे तीव्र गति से विकास होगा इस अवसर पर पार्षद रूद्रसेन जायसवाल, प्रीति गुप्ता, पार्षद अनुपम पांडेय, मुकेश कसेरा, उमेश मिश्रा,मुख्य अभियंता अनिल मौर्य, अवर अभियंता उत्तम वर्मा,जेई राम सक्सेना, विनोद पटेल ,भरत निषाद अजय आनंद,मनोज मिश्रा सुभाष वैश्य सत्येंद्र तिवारी लाल भाई अंकुश शर्मा मोनू रामराज वैद्य राजेश पाठक विशाल गुप्ता अनिल भट्ट विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज