शिव जियावन इंटर कलेज की छात्रा दिव्या का जिले में रहा छठवां स्थान
1 min read
शिव जियावन इंटर कलेज की छात्रा दिव्या का जिले में रहा छठवां स्थान
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
लेड़ियारी प्रयागराज। हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। शिव जियावन इंटरमीडिएट कालेज लेड़ियारी की हाई स्कूल की छात्रा दिव्या भुर्तिया ने 570 अंक पाकर जिले में छठवां व विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता हासिल करते हुए इन्होंने विद्यालय के साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों व अपने माता-पिता को दिया।दिव्या के माता-पिता दोनों शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। दिव्या आगे आई ए एस बनना चाह रही हैं l उनकी सफलता के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी गई l