September 17, 2025 03:40:35

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सनबीम स्कूल मुगलसराय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता ने यूपीएससी में रचा इतिहास, विद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सनबीम स्कूल मुगलसराय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता ने यूपीएससी में रचा इतिहास, विद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह

 

दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहत सभागार में 28 अप्रैल, सोमवार को एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 302वीं रैंक हासिल कर विद्यालय, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

मुस्कान गुप्ता ने माध्यमिक एवं इंटर की शिक्षा सनबीम स्कूल मुगलसराय से प्राप्त की थी, जहाँ उन्होंने वर्ष 2018 में कला वर्ग से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त की थी। इसके उपरांत उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की और फिर पूरी निष्ठा के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

मुस्कान ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और मेहनत, आत्मविश्वास तथा अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा, “सिविल सेवा में जाना मेरी अभिलाषा थी। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता, गुरुजनों और विशेष रूप से सनबीम स्कूल की निदेशिका श्वेता कानूडिया तथा मेरे शिक्षक -शिक्षिकाओं को देती हूं।”

इस सम्मान समारोह में विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता व उनके माता-पिता संगीता गुप्ता और देव कुमार गुप्ता को विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया तथा एडिशनल डायरेक्टर अग्रवाल और प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी तथा उप-प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर, स्मृति चिह्न भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुस्कान गुप्ता ने अपने सफलता के विषय में बताया कि – विद्यालय में प्राप्त शिक्षा, मूल्यों और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मेरी सफलता की नींव रखी। एनसीईआरटी पुस्तकों से मिली स्पष्टता, माता-पिता का अटूट समर्थन और विद्यालय के समानांतर पाठ्यक्रम ने मेरे व्यक्तित्व को आकार दिया। आज जो भी हूँ, वह मेरे स्कूल के संस्कारों की देन है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से यह आग्रह किया कि वे समय का सदुपयोग करें, स्व-अनुशासन को अपनाएं, और अपने सपनों को सच करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।

सफलता के इस सुअवसर पर डायरेक्टर श्वेता कानूडियाने कहा -कि सनबीम स्कूल मुगलसराय का सदैव यह विश्वास रहा है कि प्रत्येक छात्र अपने भीतर असाधारण क्षमताएँ समेटे हुए है। मुस्कान गुप्ता ने इस विश्वास को साकार कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज उनका स्वागत करते हुए हम गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे अपनी प्रतिभा से राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

प्रधानाचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा -कि मुस्कान गुप्ता ने यह सिद्ध कर दिया है कि मजबूत इच्छाशक्ति, अनुशासन और सतत प्रयास से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। उनका यह सफर हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।

पूरा विद्यालय परिवार इस गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बना और समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मुस्कान गुप्ता की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को कठिन परिश्रम और समर्पण के महत्व का सशक्त संदेश देती रहेगी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें