प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती: जेके सीमेंट यूनिट पर वायु प्रदूषण की शिकायत को लेकर बड़ी कार्रवाई
1 min read
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती: जेके सीमेंट यूनिट पर वायु प्रदूषण की शिकायत को लेकर बड़ी कार्रवाई
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
_शंकरगढ़/प्रयागराज_: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जेके सीमेंट लिमिटेड यूनिट लेदर बारा, प्रयागराज को वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने संयंत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित रखने और संयंत्र परिसर की साफ-सफाई और धूल नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, बोर्ड ने चिमनी से उत्सर्जन की नियमित मॉनिटरिंग करने और रिपोर्ट 15 दिन में बोर्ड को भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही, आगामी मानसून से पहले 15,000 पौधों का रोपण सुनिश्चित करने और एसटीपी और परिवेशीय ध्वनि स्तर की जांच एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने आसपास स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी निर्देश दिया है। बोर्ड ने 30 मार्च को भेजे गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर 25 अप्रैल 2025 को अनुस्मारक पत्र जारी किया है, जिसमें जेके सीमेंट को 7 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट भेजने का अंतिम निर्देश दिया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि क्षेत्र में लगातार उड़ती धूल और उद्योग के आसपास की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बोर्ड की सख्ती से स्थानीय पर्यावरण को राहत मिलेगी।