महाकुंभ के बाद संगम तट की स्थिति खराब:न सफाई, न शौचालय, न छांव की व्यवस्था, श्रद्धालु हो रहे परेशान
1 min read
महाकुंभ के बाद संगम तट की स्थिति खराब:न सफाई, न शौचालय, न छांव की व्यवस्था, श्रद्धालु हो रहे परेशान
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। में महाकुंभ 2025 के समापन के बाद संगम तट की स्थिति चिंताजनक हो गई है। संगम किनारे चारों तरफ प्लास्टिक की बोतलें और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। घाटों की नियमित सफाई न होने से दुर्गंध फैल रही है। स्थायी या अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। मई की तेज धूप में छांव की व्यवस्था न होने से श्रद्धालु गर्मी से बेहाल हैं। लोग संगम में डुबकी लगाकर या ठंडे पेय पदार्थ पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।क्षप्रशासन ने कई अस्थायी दुकानें हटा दी हैं। इससे छोटे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें हटाना उचित नहीं है। स्थानीय और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन से संगम क्षेत्र की सफाई और मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह आस्था का केंद्र और भारत की सांस्कृतिक पहचान है। इसकी गरिमा बनाए रखना आवश्यक है।