प्रयागराज में 44 डिग्री तापमान:संगम की ठंडी लहरों में लोगों को मिल रही राहत, सुबह से ही जुट रही भीड़
1 min read
प्रयागराज में 44 डिग्री तापमान:संगम की ठंडी लहरों में लोगों को मिल रही राहत, सुबह से ही जुट रही भीड़
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। में मई महीने का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग संगम की ठंडी लहरों का सहारा ले रहे हैं। संगम के तट पर सुबह से ही स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी पानी में घंटों समय बिता रहे हैं। पहले जहां लोग धार्मिक भावना से संगम में डुबकी लगाते थे, अब यह गर्मी से बचने का माध्यम बन गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए संगम में बैरिकेडिंग की है। फिर भी कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर गहरे पानी की ओर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। स्नान के बाद लोग नींबू पानी, बेल का शरबत और गन्ने का रस पी रहे हैं। मौसमी फलों का सेवन भी कर रहे हैं। इससे डिहाइड्रेशन से बचाव होता है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि लोग सुबह या शाम को ही बाहर निकलें। दिन में बाहर जाते समय सिर और शरीर को ढककर रखें। पर्याप्त पानी पिएं और हल्का भोजन करें।