चोरों के आतंक से दहशत मे जी रहे नैसारा ग्रामवासी
1 min read
चोरों के आतंक से दहशत मे जी रहे नैसारा ग्रामवासी
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र में अक्सर चोरी की घटना होने से लोग में दहशत हैं। दिन प्रति दिन चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस चोरी का अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई जिससे चोरों के हौंसले बुलंद है ।इस ओर पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अभी दो दिन पहले रात में नैसारा गांव निवासी हरचन यादव के मकान को चोरों ने निशाना बनाया लेकिन गांव में पहरा दे रहे लोगों ने चोरों को दौड़ा लिया। चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। नैसारा गांव में लगभग रोज रात में चोर गांव में आ जाते हैं। कुछ दिन पूर्व चोर राशिद, विजय यादव व अमेरिका यादव के घर चोरी के इरादे से घुस गए लेकिन ग्रामीणों की सजगता की वजह से उन्हें भागना पड़ा। गांव के लोगों ने बताया कि रोज रात में गांव के 20-25 लोग लाठी-डंडे लेकर पूरे गांव में पहरा देते है । गांव के लोगो ने बताया कि दो सप्ताह से आए दिन चोरी की घटना हो रही है इसके बावजूद भी पुलिस रात में गश्त नहीं कर रही है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं कुछ दिन पहले नैसारा गांव में रामजी का 10 हजार नकदी और आभूषण, मनोज कुमार यादव के मकान से पांच हजार नकदी व आभूषण, अंबिका यादव के मकान से 46 हजार नकदी और जेवरात, सवरू यादव के मकान से 50 हजार नकद और लौटन, विश्वकर्मा के घर से 45 हजार की नकदी व जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का पुलिस द्वारा पर्दाफाश नहीं किया गया है।जिसकी वजह से अगल बगल गांव में भी चोरी होने की खबर आए दिन मिल रही है।खासकर नैसारे गांव के लोग चोरों के आतंक की वजह से दहशत में जीने के लिए मजबूर है।