चंदौली जनपद के डीडीयू स्टेंशन से सात युवकों के पास से अड़तीस हजार रुपए की शराब बरामद

चंदौली जनपद के डीडीयू स्टेंशन से सात युवकों के पास से अड़तीस हजार रुपए की शराब बरामद
आबकारी एक्ट में तस्करों को थाने से छोड़ा जाना बना चर्च
डीडीयू नगर।जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को तस्करी कर बिहार ले जा रहे शराब की खेप बरामद की। इस दौरान शराब के साथ सात युवक पकड़े गए। सभी पटना और आस पास के इलाके के रहने वाले हैं। डीडीयू स्टेशन से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे हैं। टीम ने शराब भी बरामद कर आरोपित युवकों का चालान की है। बरामद शराब की कीमत 38 हजार 190 रुपये है।
लाख प्रयास के बाद भी शराब तस्करी में सबसे अधिक युवाओं की टीम लगी है। बिहार से आए युवक पिट्ठू बैग में शराब लेकर विभिन्न ट्रेनों से बिहार ले जा रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ युवकों को पकड़ती है। जीआरपी चालान भी करती है लेकिन आबकारी एक्ट में थाने से ही जमानत होने के कारण युवक जमानत अदा कर छूट जाते हैं।जिससे युवाओं के हौसले बुलंद रहते हैं। बताया जाता है कि थाने से शराब तस्करों के जमानत होने में बड़ा खेल हो जाता है। कुछ तस्करों को बिना जमानत पर सुविधा शुल्क लेकर छोड़े जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ट्रेनों में पकड़े गए शराब व तस्करों का पता नहीं चलता है। चर्चा है कि ओ शराब गोदामों में चला जाता है।जो स्टेशन पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गश्त के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, और 2, पर युवकों की टोली को देखने पर शक हुआ। जब उन्हें पकड़ कर उनके बैग की तलाशी ली गई। तब उसमें से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जीआरपी ने राजेश कुमार साह निवासी बाढ़ पटना बिहार, जयप्रकाश निवासी कोईलवर, जिला आरा, बिहार, मनीष कुमार निवासी नत्थूपुर थाना बिहिटा जिला पटना बिहार, सुजीत कुमार निवासी मोगल बिगहा थाना काको जिला जहानाबाद बिहार, हर्ष सिन्हा, रोशन कुमार और सागर कुमार निवासी बीएच कॉलोनी भूतनाथ रोड थाना अगमकुआं, पटना बिहार का चालान किया गया है।