तहसीलदार से मिलकर लेखपाल द्वारा प्रताड़ित किए जाने का लगाया आरोप
1 min read
तहसीलदार से मिलकर लेखपाल द्वारा प्रताड़ित किए जाने का लगाया आरोप
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ प्रयागराज
बारा/प्रयागराज
घूरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चक घनश्याम दास गांव निवासी इसरार अहमद ने अपने परिवार व बच्चों सहित करछना तहसील पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यालय पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाथों में बैनर थामे रहे बच्चों ने अपना घर बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई। पीड़ित इसरार ने कहा कि नहर विभाग एवं हल्का लेखपाल द्वारा उसका निर्माण कार्य बार बार रुकवा दिया जाता है, जबकि वह अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा है। इसके अलावा रहने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लेखपाल का कहना है कि जिस जमीन पर मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह जमीन नहर विभाग की है। इसके बदले में कुछ सुविधा शुल्क लेने की बात कही जा रही है। उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर तहसीलदार करछना रवि प्रकाश सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह टोंस नहर के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाकर मामले का निस्तारण कराने की कोशिश करेंगे।