अचानक सीलिंग फैन टूटकर गिरने से पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी बाल बाल बची
1 min read
अचानक सीलिंग फैन टूटकर गिरने से पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी बाल बाल बची
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाजीपुर। नन्दगंज के पत्रकारपुरम कालोनी में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे चल रहा सीलिंग फैन अचानक टूटकर नीचे गिर जाने से पत्रकार व उनकी पत्नी बाल बाल बच गये। पत्नी को आंख तथा बांह पर हल्की चोंट आयी है।
पता चला है कि नन्दगंज पत्रकारपुरम के अपने आवास के कमरे में गुरुवार को सुबह वरीष्ठ पत्रकार व नंदगंज पत्रकार परिषद के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव अखबार पढ़ रहे थे। उसी समय उनकी पत्नी सरला श्रीवास्तव उनको दवा देने के लिये आयी। अभी दवा पकड़ा रही थी कि कमरे में चल रहा सीलिंग फैन अचानक डैना सहित टूटकर नीचे गिर पड़ा। टूटकर गिरा पंखा दोनों लोगों से मात्र एक फूट दूर गिरा। टूटकर नीचे गिरे पंखे के डैने से पत्नी को पहने चश्में पर लगकर बाये बांह में लगते हुए नीचे गिर गया। जिससे उनकी आंख तथा बांह में चोंट लग गयी है। पत्रकार को भी ललाट के पास हल्की चोंट लगी है। यदि पंखा सिर पर गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता। पति पत्नी का ईश्वर में विश्वास होने से दोनों बाल बाल बच गये। पता चला है कि पंखे में लगा नट घिस जाने से अचानक टूट गया।