नंदगंज में निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर के केबिन पर फायर होने के छह दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ

नंदगंज में निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर के केबिन पर फायर होने के छह दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग के पास चल रहे एक निजी हॉस्पिटल में छह दिन पूर्व रात करीब आठ बजे डॉक्टर के केबिन में नकाबपोश बदमाश द्वारा गोली चलाई गई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।जबकि तीन गोली चली थी ।जिस दिन रात में फायर हुआ तो सूचना पाकर पुलिस छानबीन करने के लिए पहुंच गई फिर दूसरे दिन भी पुलिस और क्राइम ब्रांच के लोग भी पहुंच कर पूछताछ कर रहे थे और निजी अस्पताल में लगे सी सी कैमरे के डीबीआर को जांच करने के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
निजी अस्पताल के ऊपर रह रहे परिवार ने तहरीर दिया है कि हम अपने पति और बच्चों के साथ रहते है और निजी हॉस्पिटल नीचे के तल पर है।अब सवाल यह है कि बदमाश किसको मारने के उद्देश्य से डॉक्टर के केबिन में गोली चलाया जबकि केबिन में डॉक्टर मौजूद नहीं थे।क्या हॉस्पिटल के ऊपर रह रहे परिवार के ऊपर हमला करने के लिए आए थे।सवाल यह भी है कि निजी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन किसके नाम है और कौन डॉक्टर मरीज देखते है ।जो डॉक्टर मरीज देखते है उनके पास डिग्री है। डॉक्टर से फायर कर्ता की क्या दुश्मनी थी कि उन्हें फायर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।क्या कहीं झोला छाप डॉक्टर तो मरीज नहीं देखते ।किसके कहने पर मरीज भर्ती किया गया।हॉस्पिटल के सुरक्षा के लिए गार्ड क्यों नहीं रखा गया ।रात्रि में प्रतिदिन कौन आकर वहां रहता है अगर वह मरीज की देखभाल के लिए रखा गया तो उसके पास कोई डिग्री है और झोला छाप डॉक्टर का कहा पर प्रतिदिन आते जाते है।तरह तरह की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही है। इन बिंदुओं पर जांच होने पर ही खुलासा हो सकता है।आज दिनभर पुलिस सक्रिय दिखाई दी।