सोने नहीं दिया, मेंटली टॉर्चर करते’, पाकिस्तान में BSF जवान पीके शॉ के साथ और क्या हुआ?
1 min read
‘सोने नहीं दिया, मेंटली टॉर्चर करते’, पाकिस्तान में BSF जवान पीके शॉ के साथ और क्या हुआ?
भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ (BSF Jawan PK Shaw) के साथ पाकिस्तान में क्या हुआ? इसके जवाब मिलने लगे हैं. उन्हें शारीरिक रूप से टॉर्चर नहीं किया गया लेकिन मानसिक दबाव बनाने की पूरी कोशिश हुई. सूत्रों ने बताया है कि BSF जवान को ना ब्रश करने दिया गया और ना ही सोने दिया गया.
ज्यादातर समय कॉस्टेबल शॉ की आंखों पर पट्टी बंधी थी. पूर्णम कुमार शॉ (पीके शॉ) को कई लोकेशन पर ले जाया गया था. इनमें से एक लोकेशन किसी एयरबेस का भी था. जहां उन्होंने फ्लाइट्स उड़ने की आवाजें सुनीं. एक जगह उन्हें जेल में भी रखा गया.
पाकिस्तानी अधिकारी सादे कपड़ों में आए थे और शॉ से उनकी BSF की तैनाती के बारे में पूछताछ की. उनसे इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में पूछताछ की गई. उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता था.