क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने भी सीमा पर पहुंचने की किया गुजारिश
1 min read
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने भी सीमा पर पहुंचने की किया गुजारिश
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज ।। यमुनानगर (बारा)
इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के चलते प्रयागराज जनपद के क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में कई पत्रकार साथियों ने भी भारत पाक सीमा पर पहुंचने की अपील किया है। जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि यही समय है, जब हम लोग भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें।हालांकि, हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने का काम किया है। जब देश का शासक बिना किसी परवाह किए सैनिकों के बीच उनका हौसला बढ़ाने के लिए बड़े से बड़ा कदम उठाने को तैयार है, तो ऐसे में हम देशवासियों को भी निस्वार्थ सेवा भाव से देश के काम आने से परहेज नहीं करना चाहिए। क्रांतिकारी पत्रकार साथियों ने कहा कि यदि भारत सरकार ने हम लोगों को भी अवसर प्रदान किया, तो निश्चित रूप से देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हम अपने स्तर से जुटे रहने को तैयार हैं। इस दौरान राजू द्विवेदी, यादवेन्द्र सिंह यादव, मनीष पांडेय, अनिल त्रिपाठी,आलोक शुक्ला, रजनीश ओझा, सतीश द्विवेदी, सोनू शुक्ला, विनीत द्विवेदी, रूपेश पांडेय, मयंक त्रिपाठी, कृष्ण चन्द्र शुक्ला, अंकित द्विवेदी, संजीत उपाध्याय, लाल साहब सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।