पुलिस व खनन विभाग की टीम ने जब्त की बालू, भागे माफिया, हुई कार्रवाई
1 min read
पुलिस व खनन विभाग की टीम ने जब्त की बालू, भागे माफिया, हुई कार्रवाई
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज ।। यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत लालापुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। लालापुर थाना क्षेत्र के नौढ़िया,मझियारी व आसपास के घाटों पर एसीपी बारा कुंजलता के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने अवैध रूप से निकासी कराई गई बालू को वापस यमुना नदी में डलवा दिया। जेसीबी मशीन से अवैध खनन करने के रास्तों को खुदवाकर बंद करवा दिया गया। फायर ब्रांड एसीपी बारा कुंजलता ने लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए लालापुर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल लेकर डंप कराई गई बालू जब्त कर यमुना नदी में डलवा दिया। थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा की अगुआई में मझियारी व नौडीहा घाटों पर कार्रवाई कर संदिग्ध वाहनों को भगाते हुए चेतावनी भी दी।नवागत पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार ने प्रयागराज का चार्ज लेते ही खनन माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही थी।24 घण्टे के भीतर ही एसीपी बारा कुंजलता ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितने भी बलशाली हों। क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाई से बालू का अवैध खनन रुक जाएगा। बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
