September 17, 2025 00:44:55

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सीबीएसई की 10वी और12वी परीक्षा के परिणाम में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का शानदार प्रदर्शन ,12वी में दिव्यांशु यादव 97%,10वी में अनुष्का सिंह 93.6% अंक प्राप्त किया

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सीबीएसई की 10वी और12वी परीक्षा के परिणाम में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का शानदार प्रदर्शन ,12वी में दिव्यांशु यादव 97%,10वी में अनुष्का सिंह 93.6% अंक प्राप्त किया

 

रिपोर्टर Ain एम.खालिद

 

ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का10वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम C .B.S E द्वारा घोषित किया गया। कक्षा 12 में दिव्यांशु यादव (विज्ञान वर्ग)97% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे। अंकिता कुमारी (वाणिज्य वर्ग) 91.2% अंक के द्वितीय स्थान हर्षित कुमार गुप्ता ( विज्ञान वर्ग)90.4% के साथ तीसरे स्थान पीयूष यादव (विज्ञान वर्ग) 90% के साथ चौथे स्थान पर एवं गौरी जायसवाल ( विज्ञान वर्ग) 89% के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

प्रथम स्थान पर है दिव्यांशी यादव की माता रीमा यादव एक ग्रहणी है एवं पिता करुणा शंकर यादव सेना में कार्यरत है। उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार एवं जनपद में हर्ष का माहौल रहा। दिव्यांशु यादव का सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

कक्षा दसवीं में अनुष्का सिंह ने 93.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,आशीष चौहान 92.6 के साथ दूसरे स्थान तथा वैष्णवी सिंह 91.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, चौथे पर कुलदीप यादव 91.4 %, निलेश कुमार 91 % के साथ पांचवें पर, देवेश कुमार 90.8% के साथ छठवें स्थान पर तथा आनंद कुमार 90. 4 के साथ सातवे स्थान पर रहे।विद्यालय के डायरेक्टर गोरख यादव ने अपने सहयोगियों के साथ परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल परिक्षार्थियों को मिष्ठान खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें