कंधईपुर मोड़ पर सीवर लाइन का काम धीमा: तीन- चार मजदूरों से चल रहा काम, हजारों लोगों को हर रोज जाम में फंसना पड़ रहा
1 min read
कंधईपुर मोड़ पर सीवर लाइन का काम धीमा: तीन- चार मजदूरों से चल रहा काम, हजारों लोगों को हर रोज जाम में फंसना पड़ रहा
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। के कंधईपुर मोड़ पर जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। महाकुंभ के लिए तैयार की गई सड़क पर कई दिनों से खुदाई चल रही है। मात्र तीन-चार मजदूरों से चल रहे इस काम की धीमी गति से हर सुबह भारी जाम की स्थिति बन रही है। यह मार्ग कई प्रमुख सरकारी कार्यालयों की ओर जाता है। इनमें हाईकोर्ट, एजी ऑफिस, रेलवे एनसीआर, महाप्रबंधक रेलवे कार्यालय, राजकीय मुद्रणालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद, शिक्षा निदेशालय, नगर निगम और डीआरएम कार्यालय शामिल हैं। हजारों कर्मचारी और अधिकारी रोज इस रास्ते से अपने कार्यस्थल जाते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे रोज देर से ऑफिस पहुंच रहे हैं। इससे उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के कारण पहले से छोटा रास्ता और संकरा हो गया है। सुबह 9 से 11 बजे के बीच यातायात की स्थिति सबसे खराब रहती है।जल निगम की ओर से न तो अतिरिक्त मजदूर लगाए जा रहे हैं और न ही काम में तेजी लाने के प्रयास हो रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से कार्य की गति बढ़ाने या वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यातायात की समस्या और बढ़ सकती है।