बिजली कर्मी ने लगाया एसडीओ पर रिश्वत का आरोप:मानदेय कटौती से नाराज कर्मी 90 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, साढ़े 4 घंटे बाद उतरा
1 min read
बिजली कर्मी ने लगाया एसडीओ पर रिश्वत का आरोप:मानदेय कटौती से नाराज कर्मी 90 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, साढ़े 4 घंटे बाद उतरा
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज। के मेजा में बुधवार को एक बिजली कर्मी ने एसडीओ पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए हाई टेंशन टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। मसौली उपकेंद्र में संविदा पर एसएसओ पद पर कार्यरत कर्मराज बिंद ने सुबह 10:53 बजे 400 केवी कवर ग्रिड के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दी। कर्मराज का आरोप था कि एसडीओ मणिशंकर ने उनके मानदेय में अनुचित कटौती की है। वह टावर पर लगभग 90 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गए। सूचना पाकर चौकी प्रभारी दिपिका विक्की गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह और बस्ती उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। लंबी समझाइश के बाद साढ़े चार घंटे बाद दोपहर 2:24 बजे वह नीचे उतरे। एक्सईएन रविंद्र पाल ने एसडीओ पर लगे आरोपों की जांच का आश्वासन दिया। संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्होंने 18 मार्च को जिलाधिकारी, मुख्य अभियंता और मंडल मुख्य अभियंता को एसडीओ के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीओ मणिशंकर ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कर्मराज का ट्रांसफर सराय अकिल हो गया है, लेकिन वह वहां जाना नहीं चाहते। साथ ही आवास भी खाली नहीं करना चाहते। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी मार्क विजन एजेंसी के तहत काम करते हैं और वेतन संबंधी समस्याओं के लिए एजेंसी से संपर्क करना चाहिए।