
जिला कानपुर देहात के 27/06/2022 को अकबर पुर में कोपरेटिव बैंक शाखा का शुभारंभ सहकारिता विभाग किसानों को सहूलियत देने के लिए कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्र खाद बीज कीटनाशक दवा आदि के लिए ॠण उपलब्ध कराने के प्रयासरत है बैंक शाखा के उद्घाटन के अवसर पर संयुक्त आयुक्त विनोद पटेल तथा कोपरेटिव बैंक के निदेशक राजेंद्र सिंह राजू ने फीता काट कर शाखा का शुभारंभ किया इस मौके पर जिला महा प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा मुख्य प्रबन्धक रत्तीराम सहायक कैशियर दीपक यादव शहर के व्यापारी व समाज सेवी आदि लोग उपस्थित रहे जिला ब्यूरो चीफ A I N भारत न्यूज चैनल धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया कानपुर देहात