जिला औरैया के कस्बा कंचौसी में इंजन फेल होने पर एक घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस।
1 min read
जिला औरैया के कस्बा कंचौसी में इंजन फेल होने पर एक घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस, गर्मी में बिना एसी के यात्री हुए परेशान औरैया में मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में कंचौसी स्टेशन के पास अचानक गड़बड़ी आ गयी. इसकी सूचना चालक ने स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन पर कोई इंजन न होने के कारण एक मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन लगाकर करीब एक घण्टे बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. राजधानी एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से गर्मी में बिना एसी के यात्री परेशान रहे. जिला ब्यूरो चीफ A I N भारत न्यूज चैनल धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया कानपुर देहात