अवैध निर्माण को लेकर जिला अधिकारी सख्त।

अवैध निर्माण को लेकर जिला अधिकारी सख्त।
प्रशासन के देखरेख में अवैध निर्माण के कब्जे को खाली कराया गया
महराजगंज – बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा गोपालपुर में एक अवैध मकान निर्माण को लेकर छेदी के द्वारा अर्जी नामा 1051(ख) भूमिधरी का नंबर था जो अनवर अली पुत्र मोहम्मद रजा के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था छेदी ने जनता दर्शन जिला अधिकारी महाराजगंज में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी।
जिसकी सुनवाई जिला अधिकारी ने तत्काल करवाई करने का आदेश फरेंदा एसडीएम महोदय को दी गई जिसका पालन करते हुए फरेंदा एसडीएम ने तत्काल फरेंदा सीईओ बृजमनगंज थाना एवं कोल्हुई थाना के प्रशासन को लेकर मौके पर जाकर अवैध निर्माण जेसीबी से गिरा कर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया।