शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,200 लोगो ने भाग लिया
1 min read
शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,200लोगो ने भाग लिया
रिपोर्टर Ain
ग़ाज़ीपुर।आज शनिवार को नंदगंज में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज के राजीव गांधी सभागार में विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 200लोगों ने हिस्सा लिया।
योग प्रशिक्षक अनिल बरनवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने योग प्रोटोकाल के अनुसार भ्रस्सिका,अनुलोम विलोम वज्रासन,भुजंगासन,कपालभांति ,शवासन का अभ्यास कराया।
गायत्री परिवार के योग प्रशिक्षक व प्रचारक अमरदेव पाण्डेय ने योग को मानवता और विश्व के लिए भारत की अमूल्य देन बताया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक समस्याओं से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उदयराज ने योग दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि”मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके प्रयासों से आज योग को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने ‘एक स्वस्थ – एक विश्व’ का संदेश देकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है। योग हमारी ऐतिहासिक और पारंपरिक विरासत है, जिसे पहले स्वामी दयानंद, फिर स्वामी रामदेव और अब प्रधानमंत्री मोदी ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”योग की परंपरा को फिर से जीवित किया गया।
इस अवसर किस अवसर पर
मुख्य अतिथि मोहम्मद जमालुद्दीन अली खंड विकास अधिकारी देवकली , प्राथमिक शिक्षक संकेत पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह यादव प्राथमिक शिक्षा संघ के वर्तमान अध्यक्ष दीपक जायसवाल,
मुन्नू राम, सतेन्द्र नाथ सिंह, गौरव प्रताप सिंह, मनई राम, रविंद्र प्रजापति, गिरीश चौबे ,जितेंद्र राम तथा परिषदीय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण,छात्र/छात्रायें,नगरवासी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।