स्कार्पियो के टक्कर से मोटर साईकिल सवार डॉक्टर सहित चचेरा भाई बुरी तरह जख्मी ।
1 min read
स्कार्पियो के टक्कर से मोटर साईकिल सवार डॉक्टर सहित चचेरा भाई बुरी तरह जख्मी ।
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरहपुर पुल के समीप बुधवार को करीब सवा आठ बजे रात्रि में स्कार्पियो ने मोटर साईकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार देने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोंचकपुर से डॉ.सुनील कुमार यादव (35)अपने चचेरे भाई अमित यादव (24)के साथ मोटर साईकिल से नंदगंज की ओर जा रहे थे तभी बरहपुर पुल के पास अभी पहुंचे ही थे कि नंदगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गड्ढे में जाकर गिर गए और स्कार्पियो धक्का मार कर फरार हो गया।घायल युवको को आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर सदर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां उनका उपचार चल रहा है।डॉ.सुनील कुमार यादव पुत्र नंदलाल यादव बीकापुर थाना कोतवाली और अमित यादव पुत्र वीरेंद्र यादव बेलसड़ी थाना करंडा के निवासी है।डॉ.सुनील कुमार यादव नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग के पास प्रैक्टिस करते है।