ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री अश्वनी राय ने नशा से दूर रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाया
1 min read
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री अश्वनी राय ने नशा से दूर रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाया
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।वृहस्पतिवार को ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर की ओर से न्यू मार्केट मिश्र बाजार में जागरुकता कार्यक्रम के तहत नशा से दूर रहें के लिए सोसायटी के पधाकारियो एवं सदस्यों को शपथ दिलाया गया।
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के महामंत्री अश्विनी राय ने शपथ दिलाई ।इस अवसर पर चेयरमैन अजय सर्राफ, संगठन मंत्री धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशिष राय ,संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा ,आडिटर राम आशीष प्रजापति सहित सम्मानित केमिस्ट भाई उपस्थित थे।